Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde approves Rs 10 crore for Shivaji memorial on Panhala fort.

महाराष्ट्र विधानभवन में मंगलवार को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. मीटिंग में कोल्हापुर जिले के विधायकों और लाखों शिव प्रेमियों की सालों पुरानी इच्छा को मंजूरी मिली है. दरअसल, डिप्टी सीएम ने पन्हाला किले पर शिव स्मारक के लिए 10 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. इस संबंध में शासन निर्णय तुरंत जारी कर संबंधित विधायकों को सौंपा गया.

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नगर विकास विभाग के माध्यम से 10 करोड़ रुपए की निधि को मंजूरी दी है. इस निर्णय से पन्हाला किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक स्थापित करने की वर्षों पुरानी इच्छा पूरी होगी. छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन में पन्हाला किले का विशेष महत्व है. स्वयं शिवाजी महाराज ने इस किले पर 133 दिन निवास किया था.

‘कई ऐतिहासिक घटनाओं के कारण किला महत्वपूर्ण’

कोल्हापुर के विधायकों के प्रयासों से उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा आज पन्हाला किले पर शिव स्मारक बनने का रास्ता साफ हो गया है. आपको बता दें कि सिद्धि जौहर द्वारा पन्हाला की घेराबंदी, बाजीप्रभु देशपांडे और बंदाल सेना का बलिदान, स्वराज्य के दूसरे छत्रपति संभाजी महाराज का निवास स्थान इन सभी ऐतिहासिक घटनाओं के कारण किला महत्वपूर्ण है.

लेकिन इसके बावजूद, इस किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज की कोई प्रतिमा नहीं थी, जिस कारण यहां शिव स्मारक बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. इससे पहले जब पहली बार यह मांग उठी थी, तब तत्कालीन वित्त मंत्री अजित पवार ने इस कार्य के लिए 5 करोड़ रुपए की निधि स्वीकृत की थी. लेकिन शिव स्मारक स्थापित करने का काम कुछ कारणों से अटक गया था.

विधायकों के प्रयास को मिली सफलता

अजित पवार की मंजूरी के बाद योजना के अनुसार, किले पर स्थित तालाब के मध्य में एक चौथरा बनाकर उस पर शिव स्मारक स्थापित किया जाना था. लेकिन कुछ कारणों से यह कार्य पूरा नहीं हो सका. आखिर में कोल्हापुर के विधायक चंद्रदीप नरके, राजेश क्षीरसागर और प्रकाश आबीटकर ने इस मांग को दोबारा प्रमुखता से उठाया और उसके लिए निरंतर प्रयास किया. वहीं, अब कोल्हापुर के विधायकों के प्रयास को सफलता मिली.

Leave a Comment