Bareilly another fir against former BJP leader Anees Ansari his wife and children also named.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पहले से ही दुष्कर्म के मामले में फंसे अनीस अंसारी पर अब पीड़िता ने एक और मुकदमा दर्ज कराया है. इस बार अनीस के साथ उनकी पत्नी अफरोज और तीन बेटों शाहनवाज, साहिल और कैफ को भी नामजद किया गया है.

दरअसल, बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला नेता ने अनीस अंसारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है, लेकिन हाईकोर्ट से अनीस को फिलहाल गिरफ्तारी से राहत मिली हुई है. अब उसी महिला ने अनीस अंसारी और उनके परिवार पर मारपीट, धमकी देने और जबरन समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया है और रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिला के आरोप

महिला का आरोप है कि कुछ दिन पहले अनीस ने उसे अपने घर बुलाया और पत्नी की तरह रखने का वादा किया. जब वह पहुंची तो दरवाजा नहीं खोला गया. थोड़ी देर बाद अनीस, उनकी पत्नी अफरोज और तीनों बेटों ने उसे घर के अंदर खींच लिया और बुरी तरह पीटा. इसके बाद जबरन घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद महिला घर के बाहर धरने पर बैठ गई, तभी अनीस और उसके परिवार ने उस पर समझौते के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. समझौते के बदले पैसे देने की बात भी कही गई, लेकिन जब महिला ने इनकार किया तो अनीस ने खुद पुलिस बुलाकर शिकायत कर दी.

पहले से चल रहा दुष्कर्म का केस

इससे पहले भी महिला ने अनीस अंसारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने अनीस के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी. अब नए मामले में पुलिस ने अनीस और उनके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है.

अनीस अंसारी की बढ़ती मुश्किलें

पहले से ही दुष्कर्म के मामले में फंसे अनीस अंसारी पर अब मारपीट और धमकी देने का केस भी जुड़ गया है. इसके अलावा वायरल वीडियो ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस की अगली कार्रवाई क्या होती है और अनीस अंसारी की गिरफ्तारी कब तक हो पाती है.

क्या बोले पुलिस अधिकारी

बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि पुराने मामले में चार्जशीट लग चुकी है और अब नए आरोपों की जांच की जा रही है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है.

Leave a Comment