Bihar Elections 2025 Congress Confirms Alliance Acknowledges BJP Challenge Rajesh Kumar statement.

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सियासी सरगर्मी अभी से तेज है. इस बीच बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने माना है कि बिहार में बीजेपी चुनौती है. राजेश कुमार ने संगठन और चुनावी कैंपेन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि जहां तक गठबंधन का सवाल है मीडिया में कई बातें आती हैं, जिससे गठबंधन को लेकर कन्फ्यूजन हुआ है. स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम मौजूदा स्वरूप में ही रहेंगे. गठबंधन का स्वरूप कायम रहेगा.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, बैठक में बिहार में बीजेपी और उनके सहयोगी दलों को सत्ता से कैसे हटाना है, इस पर चर्चा हुई. हम चुनाव अभियान में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे. बिहार में बेरोजगारी और पलायन एक बड़ा मुद्दा है. बिहार में इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा. जहां तक बात सीट बंटवारे की है तो वह एक प्रक्रिया है, जो समय के साथ तय होगी.

दिल्ली में हुई बैठक में कौन-कौन शामिल हुआ?

बता दें कि मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की बिहार इकाई के नेताओं के साथ बैठक की. इसमें संगठन और विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई.

हम बीजेपी और उनके गठबंधन का सामना करेंगे

पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में हुई बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और तारिक अनवर समेत अन्य नेता शामिल हुए. बैठक के बाद बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि हम सब मिल-जुलकर इक्कठा होकर बीजेपी और उनके गठबंधन का सामना करेंगे. राजेश कुमार को हाल ही में बिहार कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने अखिलेश प्रसाद सिंह की जगह ली है.

Leave a Comment