Maharashtra nagpur violence 114 people arrested police commissioner statement.

महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को बीते 17 मार्च को नागपुर में भारी हिंसा हुई थी. इस दौरान पुलिसकर्मी समेत कई लोगों जख्मी हुए थे. उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की थी और उन्हें आग के हवाले कर दिया था. इस घटना को लेकर सूबे की सियासत में गरमा गई है. पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. बताया जा रहा है कि अब तक 114 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंघल ने मंगलवार (25 मार्च) को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पुलिस हिंसा के समय प्रसारित की गई सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है और उन्हें अपलोड करने में शामिल कुछ लोगों की पहचान की गई है. उन्होंने बताया कि हिंसा के सिलसिले में अब तक पुलिस ने 114 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि र सबूत के आधार पर जांच चल रही है.

हिंसा में अब तक 114 लोग गिरफ्तार

सिंघल ने बताया कि पूरे नागपुर शहर में शांति बनी हुई है और जांच के दौरान पुलिस को जो भी सबूत मिल रहे हैं, उसके हिसाब से जांच आगे बढ़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. नए सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सामने आ रहे हैं. कमिश्नर ने कहा कि साइबर टीम और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है अभी और भी गिरफ्तारियां होंगी. उन्होंने बताया कि हिंसा के लिए कम से कम 13 मामले दर्ज किए गए हैं और 114 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.

हिंसा में जख्मी एक शख्स की मौत

दरअसल छत्रपति संभाजी नगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विहिप के विरोध प्रदर्शन के दौरान आयत लिखी चादर जलाए जाने की अफवाह फैल गई थी, जिसके चलते दो समुदायों के बीच बवाल मच गया. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई और शहर के कई इलाकों में आगजनी की की गई. इस हिंसा में पुलिस उपायुक्त स्तर के तीन अधिकारियों सहित 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. हिंसा के बाद शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था. वहीं इस हिंसा में एक शख्स की मौत भी हो गई है.

Leave a Comment